हाई स्लिट ड्रेस में मुनमुन दत्ता ने दिखाई बोल्ड अदाए, ‘बबीता जी’ की ऐसी फोटो से उड़े सबके होश

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम मुनमुन दत्ता उर्फ ‘बबीता जी’ ने ब्लू ड्रेस में नयी तसवीरें पोस्ट की है, जिसपर फैंस फिदा हो गए है.

‘बबीता जी’ स्टाइलिश ब्लू वनपीस में धूप में खड़े होकर फोटोशूट करवा रही है. इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, गोल्डन समय.मुनमुन दत्ता की ये सनकिस्ड फोटोज आपको दीवाना बनाने के लिए काफी है. इस ड्रेस के साथ उन्होंने बालों को ओपन रखा है.

हाई स्लिट ड्रेस में मुनमुन दत्ता काफी ग्लैमरस लग रही है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आग ही आग. एक अन्य यूजर ने लिखा, खूबसूरत चेहरा.

मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. बता दें कि तारक शो में मुनमुन की इंट्री दिलीप जोशी के कहने पर हुई थी. बिजनेस उन्होंने अपने राखी ब्रदर केयूर सेठ के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया है.

Related Articles

Back to top button