Tuesday , September 10 2024
Breaking News

इटावा *नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार बिजली के खम्बे के फाउंडेशन से टकराया हुआ घायल

*नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार बिजली के खम्बे के फाउंडेशन से टकराया हुआ घायल*

जसवंतनगर। नेशनल हाईवे पर शिकोहाबाद क्षेत्र का एक बाइक सवार युवक हाईवे किनारे विद्युत खंभे के फाउंडेशन से टकरा कर बुरी तरह घायल हो गया जिसे स्थानीय युवक ने एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंकरपुर निवासी मुन्ना लाल शर्मा का करीब 28 वर्षीय पुत्र जय शर्मा उर्फ टिंकू अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक संख्या यूपी 83 बी ई 6094 से हाईवे पर सांय करीब 4 बजे जसवंतनगर की ओर किसी काम से आ रहा था तभी फुलरई गांव के निकट पहुंचते ही उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे लगे विद्युत खंभे के फाउंडेशन से जा टकराई जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। देखते ही देखते राहगीर इकट्ठा हुए लेकिन किसी ने भी मदद की जहमत नहीं उठाई तभी धनुवां गांव निवासी एक युवक प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचा उसने एंबुलेंस बुलाकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया।
एंबुलेंस के ईमटी अनोज व चालक जितेंद्र ने घायल की जेब से मिले मोबाइल व पर्स में रखें डेढ़ सौ रुपए समेत एटीएम कार्ड आदि चिकित्सक को जमा कर दिए। परिजनों को सूचना दे दी गई थी। घायल की हालत गंभीर बनी हुई थी उपचार जारी था।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !