Monday , December 9 2024
Breaking News

इटावा भरेह न्यायपंचायत में भाजपा नेता शिवरतन सिंह सेंगर ने महुआसूंडा थाना इलाके में किया जनसंपर्क।

*भाजपा नेता ने किया जनसंपर्क*

(डॉक्टर एसबीएस चौहान)
चकरनगर/इटावा। भरेह न्यायपंचायत में भाजपा नेता शिवरतन सिंह सेंगर ने महुआसूंडा थाने के ईर्द-गिर्द इलाके में किया जनसंपर्क। जिस में भाजपा के प्रत्याशी/उम्मीदवार सिद्धार्थ शंकर के लिया वोट मांगे व सभी लोगों को भरोसा दिलाया कि भूतपूर्व विधायक गौरीशंकर के सुपुत्र हैं जो बेहद कर्मठ और ईमानदार जुझारू प्रत्याशी हैं।

कभी सपा को दिलो जान से जोश भरने वाले ठाकुर शिव रतन सिंह सेंगर इस वक्त भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कार्यकर्ताओं में बाबा योगी के लिए जोश भरने में अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगे हुए हैं। यहां पर यह कहना कोई अतिश्योक्तिपूर्ण न होगा कि बहुत लंबे समय तक सरकारों के हिस्सा बने रहे स्वर्गीय गौरी शंकर जब उनके बेटे को यहां से प्रत्याशी बनाया गया तो वह किसी पहचान के लिए मोहताज नहीं हैं। क्षेत्र के लोग प्रत्याशी से स्वर्गीय गौरी शंकर जी का परिचय ज्यादा दिया जाता है। यहां पर यह कहना भी लाजमी होगा कि सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर आजमाइश मैं कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *