Saturday , September 14 2024
Breaking News

इटावा भरथना लायन्स क्लब भरथना के तत्वाधान् में आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में दो सैकडा से अधिक नेत्र रोगियों ने निशुल्क जाँच करायी

भरथना

लायन्स क्लब भरथना के तत्वाधान् में आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में दो सैकडा से अधिक नेत्र रोगियों ने निशुल्क जाँच करायी जिसमे 83 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए डा0 जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय सर्वोदय नगर कानपुर भेजा गया तथा शेष रोगियों को आवश्यक दवाओं के साथ चश्मा आदि निशुल्क वितरित किये गये।

शनिवार को कस्बा के आजाद रोड स्थित पोरवाल धर्मशाला में जिला अन्धता निवारण समिति इटावा के सौजन्य से क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लायन स्व0 धर्मनारायण पोरवाल की स्मृति में 48वाँ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि क्लब के मण्डलाध्यक्ष श्यामबिहारी अग्रवाल ने किया। नेत्र परीक्षण शिविर में डा0 जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय सर्वोदय नगर कानपुर के नेत्र परीक्षक डा0 के0सी0 अग्निहोत्री के साथ वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने शिविर में आये पंजीकृत 218 नेत्र रोगियों की जाँच की। जिनमें 83 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।

क्लब अध्यक्ष लायन आशीष चौधरी (सोनी) ने बताया कि शिविर में 218 लोगों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें 83 नेत्र रोगियों को निःशुल्क ऑपरेशन हेतु बस द्वारा डा0 जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय सर्वोदय नगर कानपुर भेज दिया गया है। जहाँ वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में सभी ऑपरेशन फेको विधि द्वारा किये जायेगें। वही शेष रोगियों को आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवायें, ड्रॉप, चश्मा आदि वितरित किये गये।

इससे पहले नेत्र परीक्षण शिविर के संयोजक मिथलेश पोरवाल, सुनील पोरवाल (पप्पू) ने क्लब अध्यक्ष आशीष चौधरी (सोनी), सचिव अनुराग पोरवाल, कोषाध्यक्ष सचिन कौशल, गुरलदास नन्दवानी, देवेन्द्र सिंह चौहान, शरद पोरवाल, अरविन्द चौरसिया, सन्तोष वर्मा, अखिलेश पोरवाल, सुधा पाण्डेय, रहीश वारसी (अन्ना) व अंशु वर्मा आदि लॉयन्स बंधुओं की मौजूदगी रही।

फोटो

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !