Wednesday , April 17 2024
Breaking News

यूपी चुनाव के बीच आज राजनीति का ‘सुपर गुरुवार’, अमित शाह, मायावती और अखिलेश यादव दिखाएंगे दम

मौसम ने भले ही अचानक करवट लेकर ठंड बढ़ा दी हो लेकिन उत्तर प्रदेश का सियासी तापमान आज हाई रहने वाला है.  गृह मंत्री अमित शाह 12 बजे बुलंदशहर जिले के डिबाई और सवा बजे जहांगीराबाद क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती आज गाजियाबाद में दोपहर डेढ़ बजे मेरठ मंडल की जनसभा को संबोधित करेंगी. इस जनसभा में 1000 बसपा कार्यकर्ताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है. वहीं मेरठ मंडल की 28 विधानसभा सीटों से 35-35 लोगों को बुलाया गया है.

इसके अलावा आज 11.30 बजे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और रालोद चीफ जयंत चौधरी हेलिकॉप्टर से बुलंदशहर पहुंचेंगे. दोनों नेता साथ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद उनका रोड शो शुरू होगा.  इसके बाद यह नोएडा जाएगा.

अखिलेश यादव आज 11 साल बाद नोएडा आ रहे हैं. अखिरी बार वह 2012 के विधानसभा चुनावों से पहले 2011 में नोएडा आए थे. इसके बाद 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी थी.