भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 44 रनों से जीतकर सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया।
टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के 237 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य रख दिया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की और इसके साथ ही उन्होंने केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के साझेदारी की भी जमकर तारीफ की। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,
‘जाहिर तौर पर सीरीज जीतना एक अच्छा अहसास है लेकिन कुछ चुनौतियां भी थीं। राहुल और सूर्या ने बेहतरीन साझेदारी की और यही कारण है कि हमें एक सम्मानजनक स्कोर मिला। लड़कों के लिए दबाव में बल्लेबाजी करना जरूरी है और तभी हम समझ पाएंगे कि वो कितने पानी में हैं। सूर्या को अपना समय निकालने की जरूरत है और यह भी समझने की जरूरत है कि टीम उनसे क्या चाहती है। ‘