नोएडा में पूर्व IPS अफसर राम नारायण सिंह के घर पर इनकम टैक्स ने छापेमारी

छापेमारी जारी है, बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई है

*उत्तर प्रदेश-

*पूर्व आईपीएस राम नारायण सिंह के ख़जाने की एक्सक्लूसिव तस्वीरें*

*नोएडा में पूर्व IPS अफसर राम नारायण सिंह के घर पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की।*

छापेमारी जारी है, बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई है, *और भी तस्वीरें आयेंगी*

नोयडा की IT इन्वेस्टिगेशन टीम कर रही है छापेमारी !!

जानकारी के अनुसार, IPS अफसर ने अपने घर में बने बेसमेंट में प्राइवेट लॉकर बना रखा है। जिसके बाद IT ने पूर्व IPS के आवास पर छापेमारी शुरु की। आयकर विभाग ने पूर्व आईपीएस अफसर राम नारायण सिंह के नोएडा और गाजियाबाद के दो ठिकानों पर छापेमारी की है। यह एक सर्वे है। लॉकर में रखी नकदी का मिलान कागजों से कराया गया है।

ब्यूरो क्रेसी में बड़े अफसर गंदे धंदे से जुड़े हैं। RBI को दरकिनार कर चला रहे खुद का बैंक। नोएडा के सेक्टर 50 में चल रही है पूर्व IPS के घर छापेमारी।

Related Articles

Back to top button