Thursday , March 30 2023
Breaking News

Ind vs WI: सीरीज के अंतिम टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया में हो सकता हैं ये बड़े बदलाव, बायो बबल से हटे ये खिलाडी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले  में विराट कोहली अब खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। वह आज यानी शनिवार को बायो बबल से हट चुके हैं।

वह आज सुबह ही कोलकाता से रवाना हो गए हैं। विराट के साथ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी 10 दिन लिए आराम दिया गया है। अब उम्मीद है की आगामी श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में वह टीम के साथ जुड़ेंगे।

तीसरे और सीरीज के अंतिम टी-20 मैच के लिए टीम में बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं, जिन्हें अब तक टीम में शामिल नहीं किया गया।

भारतीय दिग्गज’ बल्लेबाज विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। जबकि ईशान किशन समेत कप्तान रोहित शर्मा जल्द आउट होक पवेलियन लौट गए थे।