Saturday , July 27 2024
Breaking News

IND vs WI T-20: डेब्यू मैच में रवि बिश्नोई ने दिखाया अपना कमाल, कहा, ‘जब मैं टीम के साथ जुड़ा तब…”

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में हुए टी-20 मुकाबले में रवि बिश्नोई को डेब्यू करने का मौका मिला. लंबे समय से भारतीय टीम में जगह बनाने कि कोशिश कर रहे थे.

युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कहा, ‘जब मैं टीम के साथ जुड़ा तब काफी नर्वस था, लेकिन जिस तरह से कोच राहुल द्रविड़ सर ने सभी नए खिलाड़ियों का स्वागत किया वह मुझे काफी अच्छा लगा. फिर इसके बाद मुझे सभी ने नेट्स के दौरान अच्छे से बैक किया.’

डेब्यू का मौका मिलने के बाद बिश्नोई ने कहा कि यह सभी खिलाड़ियों का सपना होता है और यह मेरे सपने के पूरे होने जैसा है. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने डेब्यू कैप दी.

इस बारे में भी युजवेंद्र चहल ने रवि बिश्नोई से चुटकी ली और पूछा कि क्या चहल से कैप लेना भी आपका सपना था? चहल के इस मजाक के जवाब में रवि ने कहा कि दोनों ही बातें मेरे लिए सपने के जैसे थीं.

रवि बिश्नोई ने कहा, ‘मैं इन बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं देना चाहता था, क्योंकि यह टी-20 की एक बेहतरीन टीम है. कोशिश थी कि स्टंप टु स्टंप बॉल फेंकू और ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दूं.’ रवि बिश्नोई ने इस मुकाबले में 6 वाइड गेंदें फेंकीं.

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !