IND vs WI T20: पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने हासिल की शानदार जीत, ऐसा रहा मैच

भारत बनाम वेस्ट इंडीज T20  मुकाबले चल रहे हैं. जिसका पहला मैच ईडन गार्डन में खेला जा चुका है. पहले मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल की है. अगर बात करें मुकाबलों की तो आपको बता दें अभी तक दर्शक सभी मुकाबले घर से ही देख रहे थे.

 अब BCCI ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि भारत बनाम वेस्ट इंडीज T20  तीसरे मुकाबले में दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच देख सकते हैं. इसके लिए एक बार में BCCI ने 20,000 लोगों को एक साथ बैठने की अनुमति दी है.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की तरफ से सीएबी प्रमुख अविषेक डालमिया को लिखे ई-मेल में कहा गया, “आपके अनुरोध के बाद अन्य पदाधिकारियों के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 में दर्शकों को प्रवेश दिया जा सकता है. इसके लिए कैब अपने सदस्यों मान्य ईकाइयों को मुफ्त टिकट जारी करेगा”.

डालमिया ने कहा, “हम इस फैसले के लिए बीसीसीआई का बहुत आभारी हैं. 20 फरवरी को होने वाले मैच के जरिए लाइफ एसोसिएट, वार्षिक मानद सदस्यों के लिए अपने दायित्वों को पूरा करने में मदद मिलेगी”.

 

Related Articles

Back to top button