गोरखपुर में सीएम योगी का जनता दरबार, समस्याओं का त्वरित समाधान के दिए निर्देश

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज तीसरा दिन है। इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर प्रांगण में जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्याओं को सुना। मुख्यमंत्री ने आए हुए सभी फरियादियों की शिकायतों पर संजीदगी से विचार करते हुए अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
सीएम योगी ने प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना जाए। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि हर शिकायत का जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।

जनता दरबार के दौरान मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो और उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
गोरखपुर में सीएम योगी के इस दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और सभी अधिकारी उनके निर्देशों का पालन सुनिश्चित कर रहे हैं।