भोजपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अंतर विभागीय अभिसरण बैठक आयोजित

Report By : तारकेश्वर प्रसाद
आरा बिहार : भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय अंतर विभागीय अभिसरण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अंकुरण परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जानकारी दी कि जिले के सभी प्रखंडों में 565 विद्यालयों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान में 271 विद्यालयों में यह परियोजना संचालित की जा रही है और शेष विद्यालयों में भी इसे शीघ्र लागू करने की योजना बनाई जा रही है।
बैठक में पोषण वाटिका परियोजना पर भी चर्चा हुई, जिसका उद्देश्य विद्यालयों में पोषण युक्त आहार को बढ़ावा देना है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के सभी विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण सुनिश्चित किया जाए और इस कार्य में कृषि विभाग भी सक्रिय भूमिका निभाए। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को यह निर्देश दिया कि पोषण वाटिका के निर्माण से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश सभी विद्यालयों को जल्द उपलब्ध कराए जाएं, ताकि इस योजना का लाभ विद्यार्थियों को मिल सके।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. अनुपमा सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन को गति देने और विभागीय समन्वय को मजबूत करने पर बल दिया गया।