IPL 2022: गुजरात टाइटंस की टीम की कमान संभालेंगे Hardik Pandya, ये सभी खिलाड़ी होंगे शामिल

अहमदाबाद की इंडियन प्रीमियर लीग  फ्रेंचाइजी को गुजरात टाइटंस नाम दिया गया है।सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के टीम मालिक सिद्धार्थ पटेल ने इसकी पुष्टि की।

इंडियन प्रीमियर लीग की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद टूर्नामेंट में शामिल हुई दो नई टीमों में से एक है। गुजरात टाइटंस के अलावा आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स को भी शामिल किया गया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या  को अहमदाबाद ने अपनी टीम का कप्तान घोषित किया है। पांड्या को इस बार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले ही रिलीज किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पांड्या और खान को 15 करोड़ रुपए में साइन किया गया है, जबकि गिल को आठ करोड़ रुपए में साइन किया गया है। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आशीष नेहरा  कोच के तौर पर गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े हैं।

Related Articles

Back to top button