Friday , January 3 2025
Breaking News

जसवंतनगर । 199 जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक शाक्य के द्वारा क्षेत्र में रोड शो कर मांगा समर्थन

जसवंतनगर । 199 जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक शाक्य के द्वारा क्षेत्र में रोड शो कर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मतदाताओं से वोट मांग कर उन्हें विधानसभा में पहुंचाने की अपील की।

भाजपा चुनाव कार्यालय से प्रारंभ हुआ रोड शो ग्राम भतौरा, जगसौरा ,सकौआ, खां के बाग, कोकावली, अंडावली, बहादुरपुर, निजामपुर, नगला रामसुंदर , नगला तौर, नगला सलहदी ,गढ़ी रामधन, गोपालपुर ,बीबामऊ, बलरई ,धरवार, धनुवा ,फतेहपुरा ,गीन्जा, सैफई, हवाई पट्टी, परास्ना, बीना, कर्री पुलिया, सरसईनावर ,उसराहार, भरतीया कोठी ,समथर, चौपुला, गंगापुरा ,खेड़ा हेलू, खडकौली, खरदूली , वैदपुरा , छिमारा ,जसवंत नगर बाजार ,नहर का पुल, तहसील बाईपास ,मलाजनी चौराहा तक रोड शो किया गया तथा मार्ग में अनेक स्थानों पर विवेक शाक्य को डॉ साधौ सिंह शाक्य एवं कुलदीप शाक्य ने ने मुकुट पहनाया और समर्थन दिया और उनके विजय की कामना की। चुनाव क्षेत्र भ्रमण एवं रोड शो के दौरान उनके साथ अनिल राजपूत, बटेश्वरी दयाल प्रजापति ,महेश गुप्ता, अजय यादव बिंदु ,श्रीमती दीपिका चक, संजय मिश्रा ,रवि चौहान, शीलू तोमर, श्रेयस मिश्रा, अजय यादव टी डब्ल्यू, भगवान सिंह जाटव आदि साथ रहे।

फ़ोटो- जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करते भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक शाक्य तथा उन्हें मुकुट पहनाते समर्थक।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *