Tuesday , September 17 2024
Breaking News

जसवन्तनगर पुलिस उपनिरीक्षक कपिल चौधरी ने दो युवकों को तमंचा और चाकू सहित किया गिरफ्तार*

*जसवन्तनगर पुलिस उपनिरीक्षक कपिल चौधरी ने दो युवकों को तमंचा और चाकू सहित किया गिरफ्तार*

जसवंतनगर: चुनाव को देखते हुए अपराधी और वांछितों की धरपकड़ का अभियान शुरू है। इस क्रम में कोतवाली पुलिस ने थाना प्रभारी निरीक्षक रणबहादुर सिंह ने बताया है कि मु.अ.स.49/2022-3/25 एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त राजीव पुत्र चिरंजीलाल निवासी गिहार कालोनी करहल मैनपुरी और दूसरा 50/20202 – 4/25 एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त अभिषेक पुत्र महेश निवासी कासगंज मार्ग शीशनगर थाना सिकंदराराऊ हाथरस वांछित बारंटी अभियुक्त है जो थाना क्षेत्र सैंफई मार्ग के ग्राम अजनौरा तिराहे से संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े थे जिन्हें गिरफ्तार किया है।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !