Wednesday , March 29 2023
Breaking News

इटावा करहल मे बघेल पर हूए हमले पर केशव प्रसाद ने सपा को घेरा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को इटावा पहुंचे। उन्होंने करहल में मंत्री एसपी बघेल पर हुए हमले को लेकर सपा को घेरा। केशव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के गुंडे अपनी गुंडागर्दी से बाज नहीं आ रहे हैं। अगर ज्यादा बड़े गुंडे है तो, 10 मार्च के बाद गुंडों को बाहर लाये गुंडों की गुंडागर्दी कैसे खत्म की जाती है, दस मार्च के बाद देखते हैं।

अभी आचार संहिता लगी है। हम लोकतंत्र पर विश्वास करते हैं। आचार संहिता का पालन करना हमारा कर्तव्य है। जो लोग हमला करवा रहे हैं, उन पर चुनाव आयोग कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा। पुलिस प्रशासन भी कार्रवाई करेगा।

दो चरणों में अखिलेश की हालत खस्ता

दरअसल, डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य भर्थना विधानसभा क्षेत्र के बकेवर में प्रत्याशी डॉ. सिद्धार्थ शंकर दोहरे के पक्ष में वोट की अपील करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि 10 मार्च को समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी। सपा का कहीं अता पता नहीं है। दो चरणों में अखिलेश की हालत खस्ता हो गई है। हम 2022 में सरकार बनाने जा रहे हैं। अखिलेश यादव को अब सपना आना बंद हो गया है। उनकी हवा खराब है। उनके प्रति लोगों में गुस्सा है।