भोजपुर में अपहरण कांड: पुलिस ने 3 घंटे में चार अपराधियों को दबोचा

Report By : तारकेश्वर प्रसाद
आरा : भोजपुर जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। आरा नगर थाना पुलिस ने अपहरण के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महज तीन घंटे के अंदर अपहृत व्यक्ति को सुरक्षित बरामद कर लिया और इस अपराध में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, मोनू राय को उनके मझौआ स्थित घर से अपराधियों ने अगवा कर लिया था। जैसे ही पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने अपराधियों की तलाश में अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की और तेजी से जांच करते हुए तीन घंटे के भीतर मोनू राय को खोज निकाला।
गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की पहचान सुनील कुमार (पिता शिवजी गुप्ता, चंदा जिला), सोनू पांडे (पिता रविंद्र पांडे, मौला बाग, थाना नवादा, आरा), करण कुमार (पिता उमेश कुमार, मौला बाग, थाना आरा, नवादा), और धीरज कुमार (पिता ओमप्रकाश पंडित, पड़ी गैस एजेंसी, थाना आरा, नवादा) के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक राज ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई कर न केवल अपहृत व्यक्ति को सुरक्षित निकाला बल्कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस घटना के बाद भोजपुर जिले में पुलिस की मुस्तैदी को लेकर आम जनता में विश्वास बढ़ा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।