Monday , July 1 2024
Breaking News

मामूली विवाद में आपस में भिड़ गए भट्ठा मजदूर, हंसिया से गर्दन पर किया वार, मौत

घटना स्थल पर पुलिस जांच करते हुए

सीतापुर : सीतापुर जिले के अटरिया थाना क्षेत्र में आपस में भिड़े दो मजदूरों में से एक ने दूसरे को हंसिया से वार कर मार डाला।

सीतापुर जिले के अटरिया थाना क्षेत्र स्थित एक ईंट भट्ठे पर दो मजदूर आपस मे भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर एक मजदूर ने दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अटरिया इलाके में मचवाखेड़ा के पास  स्थित ओम ब्रिक फील्ड भट्ठा पर किसी बात को लेकर बृहस्पतिवार देर रात रात भट्ठा के दो लेबर आपस मे लड़ गये। जिसपर दुर्गेश कुमार ने हंसिया से गर्दन पर वार कर दिया। जिसमें  दिलेश्वर (20)  की मौके पर मौत हो गई।

एसओ रोहित दुबे ने बताया भट्ठा लेबर के परिजनों द्वारा शुक्रवार सुबह सूचना मिली है। दिलेश्वर की मौत हो गयी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।