Monday , December 9 2024
Breaking News

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखिए अपना राशिफल

राशिफल-

मेष-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति नकारात्‍मक, संतान पर ध्‍यान देने की जरूरत है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, सरकारी तंत्र से समस्‍या, प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है और भाग्‍य साथ देगा आपका। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में अभी सुधार शुरू हुआ है लेकिन 31 मई का दिन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छा नहीं है। प्रेम में पहले से बेहतर स्थिति है। संतान पक्ष से भी बेहतर स्थिति है। रोजी रोजगार में मध्‍यम गति से आप आगे चलते रहेंगे। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार सही स्थिति में चलता रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार सही चल रहा है। संतान की स्थिति भी अच्‍छी है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या-मन परेशान रहेगा। भावुक बने रहेंगे। भावुकता में आकर कोई निर्णय न लें, नुकसान होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। मन परेशान रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-घरेलू सुख बाधित है। गृहकलह के संकेत हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार धीरे-धीरे चलता रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-पराक्रम रंग लाएगा। जो भी आपने सोच रखा है उसे लागू करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापार आपका सही चल रहा है। नीली वस्‍तु का दान करें।

धनु-वाणी अनियंत्रित न होने दें। पूंजी का निवेश अभी न करें। कुटुम्‍बीजनों से थोड़ी अनबन हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति में सुधार होगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे आप। शनिदेव की अराधना करें।

मकर-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम में सुधार है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-मन परेशान रहेगा वित्‍तीय स्थिति को लेकर। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय चलेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *