Wednesday , December 11 2024
Breaking News

Hina Khan के ‘साउथ की बल्गी एक्ट्रेस’ वाले बयान पर भड़की कृति खरबंदा कहा-“दो थप्पड़ खाएगी…”

टीवी एक्ट्रेस हिना खान  ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का रोल प्ले किया था.इस किरदार के बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई. बिग बॉस 11 में नागिन एक्ट्रेस का एक अलग ही रूप दर्शकों को देखने को मिला.

हिना ने इस वजह से ऑफर को रिजेक्ट किया था क्योंकि निर्देशकों ने उन्हें वजन कम करने के लिए कहा था. हिना ने कहा था कि साउथ में बल्गी एक्ट्रेसेस को ज्यादा पसन्द किया जाता है.

हिना खान के इस कमेंट पर काफी हंगामा हुआ था. साउथ की कई एक्ट्रेसेस ने इसपर अपना रिएक्शन दिया था.. कृति ने उसपर तंज कसते हुए कहा था, मैं इससे पहले हिना खान का बहुत सम्मान करती थी. मैं साउथ फिल्मों में काम करती हूं. लेकिन मैं बल्गी नहीं हूं. एक एक्ट्रेस दूसरी एक्ट्रेस के बारे में ऐसा कैसे कह सकती है.’

कृति खरबंदा ने स्पॉटब्वाय से बात करते हुए कहा था, ‘ये आपके कैरेक्टर पर उंगली उठाता है. राजकुमार राव ने भी फिल्म के लिए वजन बढ़ाया, तो क्या वो बल्गी हो गए. ये बल्गी-बल्गी क्या होता है. दो थप्पड़ खाएगी उधर ही.’

 

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *