Saturday , September 23 2023
Breaking News

औरैया,मार्ग पर गड्ढों मे ट्रक धसने से सुबह से लगा लम्बा जाम*

*औरैया,मार्ग पर गड्ढों मे ट्रक धसने से सुबह से लगा लम्बा जाम*

*कंचौसी,औरैया।* रेलवे क्रासिंग के पास दोनो तरफ मार्ग पर गहरे गढढे होने से सालो से आवागमन बाधित है। जहां हर समय छोटे बड़े वहानो के साथ पैदल यात्री निकलने के लिए घन्टो जाम मे फसे रहते है। बुधवार की सुबह 8 बजे के बाद औरैया की तरह से मौरंग लेकर कंनौज जा रहा ट्रक फाटक के पास मार्ग पर धस गया। जिससे आगे पीछे के बडे वाहन जहां के तहा खडे हो गए। दोपहर तक जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक की मौरंग दूसरे टैक्टरो मे पलट कर ट्रक को खाली कर निकाला गया। थोडी देर मे पीछे से सीमेंट लदा ट्रक उसी जगह धस गया, जो समाचार लिखने तक धसा था। जिस कारण आगे पीछे एक किलोमीटर से अधिक लम्बा जाम लगा रहा। 6 घन्टे से अधिक समय से एक जगह खडे बडे वाहनों के चालक खलासी भूख से परेशान रहे।
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया