भोजपुर के जवनिया गांव में भीषण आग से तबाही, करोड़ों का नुकसान, सांसद सुदामा प्रसाद ने पीड़ितों से की मुलाकात

Report By : तारकेश्वर प्रसाद
आरा बिहार : भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के जवनिया गांव में 24 अप्रैल को भीषण आग लगने से चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में करीब 40 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि लोग अपने घरों से सामान भी नहीं निकाल सके। गांव के कई परिवारों के शादी के सपने भी इस हादसे में जलकर राख हो गए। शादी के लिए रखे गहने, नगदी, अनाज, कपड़े, बर्तन सब कुछ इस अग्निकांड में खाक हो गया। लाखों रुपये के गहने और लाखों की रकम भी इस आग की चपेट में आकर नष्ट हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि आग में मवेशी भी जलकर मर गए। साथ ही दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। इस भीषण आग से करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। गांव में चारों ओर मातम का माहौल है और लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही भोजपुर के सांसद सुदामा प्रसाद अपने दल-बल के साथ जवनिया गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली और उनकी समस्याओं को सुना। सांसद सुदामा प्रसाद ने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते हुए प्रशासन से त्वरित राहत और सहायता पहुंचाने की मांग की।
सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि गंगा के किनारे बसे दियरा इलाके में हर साल गर्मी के दिनों में इस तरह की आगलगी की घटनाएं होती हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि दियरा के इलाकों को फायर ब्रिगेड जोन घोषित किया जाए ताकि समय पर आग पर काबू पाया जा सके और जान-माल की क्षति को रोका जा सके। सांसद ने कहा कि इन इलाकों के हर थाने में अग्निशमन वाहन और आपातकालीन राहत सामग्री जैसे खाद्य पदार्थ, दवाइयां और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
सांसद ने यह भी कहा कि गंगा के किनारे के इन इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए गौरा में एक आधुनिक अस्पताल की स्थापना होनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी आपदा या बीमारी के समय लोगों को सही इलाज मिल सके। इसके अलावा उन्होंने मांग की कि दियरा इलाकों में जो फूस के घर हैं उन्हें चिन्हित कर सरकार सभी गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराए ताकि आग जैसी घटनाओं में जान-माल का नुकसान कम किया जा सके।
जवानिया गांव के दौरे के दौरान सांसद सुदामा प्रसाद के साथ जगदीशपुर एसडीओ, शाहपुर के सीओ-वीडिओ सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और भाकपा-माले के जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम, शाहपुर प्रखंड सचिव हरेंद्र सिंह, आइसा नेता जयशंकर प्रसाद, बैजू कुशवाहा, सतीश कुमार राम भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर गांव में राहत पहुंचाने और जल्द से जल्द मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
पीड़ित ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा, खाद्य सामग्री, अस्थायी आवास और चिकित्सा सहायता की मांग की है। लोग अपने उजड़े हुए घरों को देखकर दुखी हैं और जल्द से जल्द सहायता की उम्मीद कर रहे हैं।