लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19 को बरकरार और दस खिलाड़ियों को रिलीज किया
लखनऊ। आईपीएल के नए सत्र से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल की कप्तान कायम रखी है, जबकि दस खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस, कृणाल पाण्डया, निकोलस पूरन, क्विंटन डिकॉक जैसे खिलाड़ियों को रिटेन यानी टीम में बरकरार रखा है। सुपर जायंट्स ने रविवार को आईपीएल के 18वें संस्करण के लिए अपनी प्रारंभिक टीम की घोषणा की। वहीं उभरते हुए भारतीय प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में आयुष बदोनी और प्रेरक मांकड़ शामिल हैं। फार्म में चल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के टीम में आने से टॉप ऑर्डर में और मजबूती आई है।
टीम को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं लेंगर
लखनऊ सुपर जाइंट्स नए सीजन में नए कोच जस्टिन लैंगर के साथ मैदान पर उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टफ़ टास्क मास्टर’ लैंगर ने कहा कि पिछले दो साल में सुपर जायंट्स ने मजबूत बुनियाद तैयार की है। साथ ही टीम बढ़िया खेली हैं। उनका प्रयास टीम को और बेहतर बनाना है। टीम को खेल के जरिए और आगे ले जाना है। खिलाड़ियों की नीलामी की सुपर जायंट्स तैयारी में लगा है।
सुपर जायंट्स एक संतुलित टीम टीम के मालिक डॉक्टर संजीव गोयनका आईपीएल के नए सत्र को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि ‘हमारे पास एक व्यवस्थित और संतुलित टीम है जो पिछले दो साल से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हम आईपीएल 2024 में भी उस कोर टीम को बरकरार रखना चाहते थे। खिलाड़ियों को रिलीज करना हमेशा कठिन होता है। एक संतुलित लाइन अप के नीलामी में खिलाड़ियों को चुनेगी ताकि टीम ख़िताब के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर सके।
• रिलीज किए गए खिलाड़ी : रोमारियो शेफर्ड, आवेश खान, डेनियल सैम्स, करुण नायर, जयदेव उनदकट, मनन वोहरा, करण शर्मा, सूर्यांश शेडगे, स्वप्निल सिंह, अर्पित गुलेरिया
• बरकरार खिलाड़ी : केएल राहुल (कप्तान), कृणाल पांड्या, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, काइल मेयर्स, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, प्रेरक मांकड़, के गौतम, मार्क वुड, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, अमित मिश्रा, मयंक यादव।