लव रंजन ने गर्लफ्रेंड अलीशा वैद संग वेडिंग तस्वीरों को आखिरकार कर ही दिया शेयर, डाले एक नजर

मशहूर डायरेक्टर लव रंजन ने अपनी गर्लफ्रेंड अलीशा वैद सात फेरे लिए थे। दोनों की शादी की सभी रस्में ताज नगरी आगरा के एक आलीशान होटल में हुई।

मालूम हो लव रंजन के करीबी सेलिब्रिटीज को ही शादी में बुलाया गया। इनमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन, वरुण शर्मा, जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह सहित अन्य लोग थे।

तीसरी फोटो में लव और अलीशा की केमेस्ट्री नजर आ रही है। अपनी शादी में लव ने जहां व्हाइट कलर की शेरवानी पर बेज कलर से फ्लोरल प्रिंट को चुना तो वहीं अलीशा सब्यसाची का लाल रंग का खूबसूरत सा लहंगा पहने नजर आई।

अब इस पोस्ट पर न केवल फैंस बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स श्रद्धा कपूर, पत्रलेखा, सनी सिंह, वरुण शर्मा सहित दूसरे सेलिब्रिटीज ने हार्ट का इमोजी बनाया।

Related Articles

Back to top button