Sunday , September 8 2024
Breaking News

‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ सह युवा विभाग द्वारा मधुबनी चित्रकला एंवम प्रदर्शनी का किया गया आयोजन।

सीवान : जिले के रविवार को अंबेडकर भवन सभागार कक्ष में जिला प्रशासन के तत्वावधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तहत मधुबनी चित्रकला एवं प्रदर्शनी का आयोजन  किया गया। जिला पदाधिकारी सिवान के निदेशानुसार कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन अपर सामहर्ता सिवान  द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय सिवान तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सिवान की 50-50  छात्राओं ने भाग लिया। जिन्हे शिक्षक सह पर्यवेक्षक की निगरानी में अलग अलग टीम बनाकर विभिन्न प्रकार के चित्रकला बनाने का 02 घंटे का समय दिया गया। छात्राओं ने इस अवसर का भरपूर सदुपयोग कर बेहतर प्रर्दशन करने का प्रयास किया।

इस अवसर पर अराध्या कला केंद्र की ओर से मधुबनी चित्रकला, मंजूषा शैली चित्रकला सहित अन्य कई महत्वपूर्ण चित्रकलाओं की प्रदर्शनी लगाई गई थी जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। प्रदर्शनी में लगे एक एक चित्रों को अराध्या कला केंद्र से जुड़े श्री रजनीश कुमार द्वारा छात्राओं तथा वहां आए कला प्रेमियो को बताया गया ।अपने सम्बोधन से अपर समाहर्ता सिवान ने वहां उपस्थित सभी शिक्षको, छात्राओं एवम उनके अभिभावकों को काफी प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि चित्रकला के क्षेत्र में भी काफी संभावनाएं हैं, आप सभी निरंतर प्रयास करती रहें। अंत में सभी शिक्षको तथा छात्राओं के साथ समूह फोटोग्राफ कराकर कार्यक्रम को समाप्त किया गया । इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सिवान, नजारत उप समाहर्ता सिवान, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सिवान, डीपीओ आईसीडीएस,डीपीओ एसएसए,  जिला योजना पदाधिकारी सिवान, कला संस्कृति पदाधिकारी सह जिला खेल प्राधिकारी सिवान,सीडीपीओ सिवान सदर, सहायक प्रबन्धक डीआरसीसी सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !