भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन भोजपुर जिला इकाई द्वारा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में महाधरना आयोजित

रिपोर्ट: तारकेश्वर प्रसाद आरा बिहार
आरा: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) भोजपुर जिला इकाई द्वारा आज वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में छात्रों की समस्याओं को लेकर एक महा धरना का आयोजन किया गया। धरने की अध्यक्षता NSUI भोजपुर के जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी उर्फ गोलू तिवारी ने की तथा संचालन रंजन ओझा ने किया।
धरना में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों से संबंधित छात्र-छात्राओं की मूलभूत सुविधाओं की कमी, प्रशासनिक लापरवाही, परीक्षा परिणामों में देरी, फीस विसंगतियों आदि विषयों को प्रमुखता से उठाया गया।
धरना को संबोधित करते हुए सत्यम कुशवाहा, राष्ट्रीय सचिव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सह बिहार प्रभारी (NSUI) ने कहा कि मैं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों को सलाम करता हूँ, जिन्होंने अन्याय, मनमानी और भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोकतांत्रिक ढंग से विरोध दर्ज कराया। यह संघर्ष इस बात का प्रतीक है कि युवा अब चुप नहीं बैठेंगे। कांग्रेस पार्टी सदैव छात्रों, युवाओं और गरीबों की आवाज रही है, और हम हर मंच पर आपके साथ खड़े रहेंगे।
इस अवसर पर धरना को संबोधित करते हुए अभिषेक तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो छात्र संगठन सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन करेगी। अगर शिक्षा के मंदिरों में लूट और तानाशाही होगी, तो वहाँ ज्ञान नहीं, अंधकार फैलेगा और हम इस अंधकार को कभी पनपने नहीं देंगे। आपका संघर्ष, हमारा संकल्प है।
वहीं, डॉ. अमित कुमार द्विवेदी- पूर्व अध्यक्ष, NSUI (वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय) ने विश्वविद्यालय के कुलपति शैलेन्द्र चतुर्वेदी के तानाशाही रवैये, मनमानी निर्णयों और भ्रष्टाचार पर तीखा हमला करते हुए कहा- कुलपति महोदय का कार्यकाल विश्वविद्यालय के इतिहास में छात्रों के शोषण और अराजकता के लिए जाना जाएगा। हम इसे अब और बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।
डॉ. श्रीधर तिवारी डेलीगेट- बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों की मूलभूत सुविधाओं की घोर उपेक्षा का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि यदि जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो छात्र संगठन प्रदेश स्तर पर आंदोलन खड़ा करने के लिए बाध्य होंगी।
धरना के बीच NSUI प्रतिनिधिमंडल की विश्वविद्यालय के कुलानुशासक सहित अन्य पदाधिकारियों के बीच सम्मानजनक वार्ता हुई, जिसमें सभी प्रमुख मांगों पर एक माह के भीतर आवश्यक कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया गया।
धरना को संबोधित करने वालों में प्रमुख निम्नलिखित हैं- प्रशांत ओझा, अभिषेक द्विवेदी, भानू प्रताप सिंह उर्फ मुकुल सिंह, धनंजय बबुआन, लक्की ओझा, अविनाश मिश्रा, गुड्डू पाण्डेय, आनंद तिवारी, अंशु कुमार, मनीष यादव, साकेत तिवारी, कृष्णा हरी, संदीप कुमार, सुमित कुमार, यासीन उमर, सिद्धार्थ चौबे, रवि कुमार, अंशू बजरंगी, रवि कुमार, विक्की ओझा, रितेश पांडेय, आशुतोष ओझा सहित दर्जनों छात्र उपस्थित रहें।