इटावा *बीहड़ी क्षेत्र में संजय निषाद की रैली में उमडा जनसैलाब*

*संजय निषाद की रेली में उमडा जनसैलाब*

चकरनगर /इटावा। भरेह न्याय पंचायत की ग्राम पंचायत पथर्रा मे साम चार बजे डॅा संजय निषाद की वर्चुअल रेली में भाजपा के उम्मीदवार डाॅ सिद्धार्थ शंकर के लिए वोट मांगे, जिस में भारी संख्या में उमड़ा जनसैलाब इससे साफ हो गया की डाॅ सिद्धार्थ शंकर दोहरे की जीत निशचित ही है कयोंकि पारपट्टी के लोगों की यही एक खासियत है जिसको बचन दे देते उसके साथ ही रहते हैं आप को बताते चलें कि डाॅ निषाद के साथ उनकी पत्नी व उनके मुख्य सचिव के साथ निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी थे। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर दोहरे के लिए अपने भाषण में मुख्य अतिथि ने गोरखपुर दंगे की चपेट में आए अखिलेश कुमार निषाद जोकि यमुना की कगारों में बसे इकनौर की मड़ैया थाना बकेवर का भी बेबाकी से जिक्र किया और लोगों से उसका बदला कमल का बटन दबा कर लेने को कहा और राम राज्य का भी जिक्र किया जिस तरह राम को केवट ने पार किया उसी तरह राम ने केवट व गुहराज निषाद को पार किया। श्रीरामचरितमानस के इस घटनाक्रम का भी बेवांकी से सभी के बीच बड़े ही उत्साह और भावुक मन से प्रस्तुत किया।

यहां पर दिलचस्प बात तो यह है कि यह कार्यक्रम क्षेत्र की भावनाओं को कद्र करते हुए डॉक्टर संजय निषाद और स्थानीय प्रशासन ने अमूलचूल सफलता के साथ संपन्न कराया इस केंद्र के आसपास हजारों की तादाद में निषादों की छोटी बड़ी आबादी जो खासकर यमुना-चंबल- क्वारी-सिंध और पहूज आदि नदियों की कगारों में या तलहटी में बसी हुई है,सभी ने मौके पर पहुंचकर अपने प्रिय नेता के भाषणों को सुना इससे क्षेत्र के मतदाताओं में बहुत बड़ा परिवर्तन दिखाई देने लगा। यहां पर मुख्य अतिथि के आने के लिए जो हेलीपैड बनाया जा रहा था वहां पर हाईटेंशन लाइन होने की वजह से हेलीपैड बनाने के लिए प्रशासन तैयार नहीं हो रहा था लेकिन स्थानीय जनता की भावना को मद्देनजर रखते हुए उस पर विशेष संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों ने 2 पोलों को हटवा कर जिसमें कई गांव एक रात के लिए अंधेरे में डूब गए अब यहां पर समझने वाली बात यह कि जब अधिकारियों ने कहा कि लाइन काटी जाएगी क्षेत्रीय प्रभावित होने वाले ग्रामीणों ने यह स्वीकार कर लिया कि मैं एक रात्रि अंधेरे में बना रहूंगा लेकिन हेलीपैड बने और मुख्य अतिथि के भाषण को सुनने के लिए हम सब लोग उत्साहित हैं प्रशासन ने जनता की भावनाओं की कद्र करते हुए सब कुछ किया और मुख्य अतिथि का हेलीपैड बन, भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी गई।इस रेली मे भाजपा के जिला अध्यक्ष, सांसद व सैकड़ों नेता मौजूद रहे इस रैली का मुख्य श्रेय सरमन सिंह सेंगर, प्रधान भूप सिंह व अवधेश कुमार निषाद को जाता है।

*Riport by-Dr.S.B.S. Chauhan*

Related Articles

Back to top button