Tuesday , September 17 2024
Breaking News

औरैया,वैलेंटाइन डे पर किया मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम

औरैया,वैलेंटाइन डे पर किया मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम

*योग वेदांत सेवा समिति उरई के तत्वावधान में करमपुर में हुआ आयोजन*

*औरैया।* सोमवार को वैलेंटाइन डे के अवसर पर विकासखंड औरैया क्षेत्र के ग्राम करमपुर में योग वेदांत सेवा समिति उरई के तत्वावधान में मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने माता-पिता का पूजन किया। इसके साथ ही उनसे आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने-अपने वक्तव्य दिए हैं।
वैलेंटाइन डे के अवसर पर सोमवार को विकासखंड औरैया क्षेत्र के ग्राम करमपुर में वेदांत सेवा समिति उरई के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों ने अपने- अपने मातृ-पितृ जनों को रोली चंदन तिलक लगाकर पूजन कर सम्मान किया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी साकेत कुमार ने कहा कि अपने माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध नव युवक एवं युवतियों को किसी प्रकार का गलत कदम नहीं उठाना चाहिए। माता पिता की स्वेच्छा से ही किया गया कार विशेष फलदायक होता है, यदि इसके परे कोई काम किया जाता है, तो उसके सफल होने की संभावना बहुत कम ही होती है। इसलिए नव युवक एवं युवतियों को अपने-अपने माता-पिता का सम्मान रखते हुए उनकी इज्जत मर्यादा को बरकरार रखना चाहिए। जिससे कि वह समाज में अपना सिर ऊंचा रख सकें। अन्यथा की स्थिति में माता-पिता का सिर नीचा होता है , और उन्हें अनचाहे तरीके से समाज द्वारा उपेक्षित होना पड़ता है। इसके साथ ही लोग उन पर तरह-तरह की तंज भी कसते हैं। इससे बचना और बचाना हर युवकों-युवतियों का कर्तव्य है। इसी तरह से समिति के पदाधिकारी नितिन बिश्नोई ने कहा कि समाज के युवक एवं युवतियां बगैर सोचे समझे प्रेम संबंध कल बैठते हैं। जिसके चलते उन्हें स्वयं तो जीवन पर्यंत पछताना ही पड़ता है, और उनके माता-पिता एवं निकटतम रिश्तेदारों को भी ग्लानि होती है। इससे बचना हम युवाओं व युवतियों का ही काम है। वैलेंटाइन डे हमारे देश की सभ्यता में नहीं आता है। इसी के चलते उनकी समिति ने वैलेंटाइन डे के अवसर पर मातृ-पितृ पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया है। जिससे कि युवक व युवतियों में अच्छे से अच्छा संदेश जा सके। इसके अलावा माता-पिता का सम्मान स्वाभिमान सुरक्षित रह सके। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मौजूद लोगों को प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समिति के पदाधिकारी गण अरुण कुमार व रोहित अग्रवाल आदि के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।
ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !