मऊ पुलिस को बड़ी सफलता, महिला से बैग छीनकर भागने वाला झपटमार गिरफ्तार, आभूषण व बाइक बरामद

मऊ। जनपद मऊ में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्रि के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद श्री शीतला प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम ने महिला से झपटमारी कर भागने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए विभिन्न आभूषणों के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

घटना का खुलासा

दिनांक 3 मई 2025 को थाना मुहम्मदाबाद पुलिस, स्वाट, एसओजी व सर्विलांस टीम संयुक्त रूप से क्षेत्र में देखभाल व चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक अभियुक्त जो हाल ही में महिला से झपटमारी की घटना को अंजाम देकर फरार हुआ था, वह रामनगर मोड़ के पास मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अभियुक्त को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विवेक उर्फ दुर्योधन पुत्र चन्द्रभान चौहान निवासी महावतगढ़ थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। यह अभियुक्त मु0अ0सं0 183/25 धारा 304, 317(2), 342(1), 345 बीएनएस के अंतर्गत दर्ज मामले में वांछित था।

बरामदगी

पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से महिला से छीने गए निम्नलिखित आभूषण बरामद किए:

  • एक अदद मंगलसूत्र (पीली धातु)
  • दो अदद नाक की कील (पीली धातु)
  • दो अदद नाक की नथिया (पीली धातु)
  • एक जोड़ी पांव की पायल (सफेद धातु)

साथ ही घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल हिरो स्प्लेण्डर प्लस भी बरामद की गई, जिसे धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया।

गिरफ्तारी के बाद की कार्रवाई

अभियुक्त को विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफलता पर सराहना दी और अपराधियों के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए।

गिरफ्तार करने वाली टीम

  • थाना मुहम्मदाबाद टीम: उ0नि0 सरफराज खान, उ0नि0 वैभव पाण्डेय, हे0का0 जितेन्द्र पाण्डेय, का0 शिवप्रकाश यादव
  • स्वाट/एसओजी टीम: प्रभारी उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह, हे0का0 नीरज शर्मा, हे0का0 लायक हुसैन, का0 कमलेश कुमार ठाकुर, का0 अविनाश धर दूबे, का0 ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, का0 अनिरुद्ध सिंह, का0 अनुदेश दत्त बनौधा, का0 ऋषभ द्विवेदी
  • सर्विलांस टीम: हे0का0 राकेश यादव, का0 बृजेश मौर्य, का0 अश्वनी कुमार गोंड

पुलिस की सतर्कता और सक्रियता के चलते एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार कर आमजन में सुरक्षा की भावना को और सुदृढ़ किया गया है। इस कार्रवाई से अपराधियों में भय का वातावरण बना है, वहीं जनता ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है। मऊ पुलिस का यह अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा।

Akash Yadav

आकाश यादव पिछले 9 सालों से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने हिन्दी दैनिक अखबार अमरेश दर्पण से पत्रकारिता की शुरुआत की, इसके उपरांत टीवी मीडिया के ओर रुख मोड लिया, सबसे पहले सुदर्शन न्यूज, नेशन लाइव, ओके इंडिया, साधना एमपी/सीजी और बतौर लखनऊ ब्यूरो खबरें अभी तक न्यूज चैनल में कार्य करने के साथ सद्मार्ग साक्षी दैनिक अखबार में सहायक संपादक और कर्मक्षेत्र टीवी में बतौर संपादक कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button