जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय व मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रशिक्षण योजनाओं के क्रियान्वयन पर बैठक आयोजित

Report By : आसिफ अंसारी
कैंप कार्यालय के सभा कक्ष में जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना और मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इन दोनों योजनाओं का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी एवं व्यावसायिक कौशल प्रदान कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी गंभीरता और ईमानदारी के साथ किया जाए ताकि निर्धारित लक्ष्य समय पर प्राप्त हो सकें।
बैठक में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने इस योजना को भी प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ मिल सके। इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में संचालित आलोक प्रिय व्यवसायों की समीक्षा की और उनके प्रदर्शन की जानकारी ली।
बैठक में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ संवाद भी स्थापित किया गया। इस दौरान इंडस्ट्री 4.0 के अनुसार नए ट्रेड खोलने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई ताकि युवाओं को भविष्य की तकनीकी मांगों के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुसार ट्रेड का चयन किया जाए जिससे प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवाओं को रोजगार प्राप्ति में आसानी हो।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने और योजनाओं के लक्ष्य को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और लगन से करें, जिससे सरकार द्वारा चलायी जा रही इन महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय पर पहुँच सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, राजकीय आईटीआई के नोडल अधिकारी एवं प्रधानाचार्य श्री अरुण यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अपने-अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए।