इटावा चकरनगर मण्डल से जिलाध्यक्ष के समक्ष भाजपा की सदस्यता कार्यक्रम

*चकरनगर मण्डल से जिलाध्यक्ष के समक्ष भाजपा की सदस्यता कार्यक्रम*

भारतीय जनता पार्टी की *केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं से प्रभावित* होकर चकरनगर मण्डल के *मण्डल अध्यक्ष सतेंद्र राजावत के सहयोग* से *प्रसपा से मुकेश तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी व समाजवादी पार्टी से बंसरी के प्रधान उपेंद्र परिहार जी के साथ दो दर्जन से अधिक लोग प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) व समाजवादी पार्टी (सपा) को छोड़कर आज जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत के समक्ष भारतीय जनता पार्टी* में सम्मिलित हुए ।

सम्मलित होने वाले व्यक्तियों को *भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने माला पहनाकर स्वागत* किया तथा आगामी चुनाव में *पार्टी के प्रत्याशी डॉ सिद्धार्थ शंकर दोहरे को भारी मतों से जिताने की अपील* की ।

जॉइनिंग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, संगठनात्मक जनपद प्रभारी सत्यपाल सिंह, भर्थना विधानसभा प्रभारी श्रीकांत पाठक, भर्थना विधानसभा संयोजक राम कुमार त्रिपाठी, जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, सतेंद्र राजपूत, सत्यम राजपूत, सुरेश राजपूत, श्यामू राजपूत उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button