Saturday , November 23 2024
Breaking News

इटावा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत के समक्ष आयोजित सदस्यता कार्यक्रम*

*भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत के समक्ष आयोजित सदस्यता कार्यक्रम*

जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रदेश की जनता में भारतीय जनता पार्टी का विश्वास बढ़ता जा रहा है । *जनता ने प्रथम चरण की वोटिंग में अपना रुझान स्पष्ट कर दिया है, यूपी में भाजपा दोबरा प्रचंड बहुमत से* सरकार बनाने जा रही है ।

बीजेपी की जनहितकारी नीतियों से प्रभावित होकर पूरे प्रदेश भर में विभिन्न दलों को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे है ।

इसी के तहत आज *भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत के समक्ष 4 दर्जन से अधिक लोगों ने समाजवादी पार्टी, बसपा व कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की*

*सूरजभान सिंह पाल जिला सचिव सपा, प्रसपा जिला उपाध्यक्ष नीरज यादव* , विजय सिंह राजपूत, सर्वेश उर्फ मुन्ना जाटव बसपा, *विनोद कुमार दोहरे चेयरमैन बसपा* , डॉ संजय दीक्षित बसपा, *रवि मिश्रा पूर्व जिला प्रभारी बसपा*, अनिल तिवारी पूर्व सभासद बसपा, नवल किशोर पाठक पूर्व सभासद बसपा, किशन शर्मा बसपा, मिथिलेश चतुर्वेदी बसपा, रविंद्र सिंह चौहान शहर अध्यक्ष कांग्रेश लखना, जय प्रकाश, *राजवीर सिंह प्रधान अशफपुर* , किशोर यादव, जयप्रकाश यादव, रत्नेश यादव, सुधीर मिश्रा, संजीत कुमार, संगम त्रिपाठी सहित 4 दर्जन से अधिक लोगो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

शामिल हुए सदस्यों को *जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने पार्टी का पटका व माला पहनाकर पार्टी में सम्मिलित करवाया* तथा आगामी चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करने का आश्वासन लिया ।

कार्यक्रम का *कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी* ने किया ।

जॉइनिंग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव महेश दुबे, भरथना प्रत्याशी डॉ सिद्धार्थ शंकर, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता जी प्रशांत राव चौबे, हरनाथ कुशवाहा, देव प्रताप भदौरिया, विवेक भदोरिया जिला मंत्री डॉ ज्योति वर्मा, रजत चौधरी, चक्रेश जैन, संजू भदौरिया, सत्येंद्र राजपूत, दीपक शाक्य, जिला सह मीडिया प्रभारी जितेन्द्र यादव सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *