जातीय अत्याचार के खिलाफ बाराबंकी में यादव समाज का ज़बरदस्त प्रदर्शन, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

Report By: श्रवण कुमार यादव
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद स्थित दांदरपुर गांव में विख्यात कथा वाचक मुकुट मणि यादव, संत कुमार यादव व उनके सहयोगियों पर हुए अमानवीय और जातीय उत्पीड़न की घटना ने समूचे यादव समाज को झकझोर कर रख दिया है। इस नृशंस घटना के खिलाफ आज बाराबंकी जिले में यादव समाज के सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि तहसीलदार आशुतोष उपाध्याय को सौंपा।
गौरतलब है कि दांदरपुर गांव में कथा वाचकों के साथ न केवल मारपीट की गई, बल्कि उनके सिर मुंडवा दिए गए और उन्हें जबरन पैरों में नाक रगड़वाने जैसी घृणित और अपमानजनक हरकतें भी की गईं। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक वर्ग विशेष की महिला ने भी अत्यंत आपत्तिजनक व अपमानजनक व्यवहार किया। इन घटनाओं की वीडियो और जानकारी जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई, वैसे ही पूरे प्रदेश में आक्रोश की लहर फैल गई।
30 जून को बाराबंकी के गन्ना संस्थान परिसर में यादव समाज के सैकड़ों लोगों ने एकत्र होकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लिए हुए प्रदर्शनकारियों ने “जातीय अत्याचार बंद करो”, “दोषियों को गिरफ्तार करो”, “न्याय दो—अन्याय नहीं सहेंगे” जैसे नारों के साथ सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की।
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें:
1. दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी।
2. कथा वाचकों पर लगाए गए फर्जी मुकदमों की वापसी।
3. जातीय अत्याचार की उच्च स्तरीय जांच व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई।
4. पीड़ितों को उचित मुआवजा और सरकारी सुरक्षा।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए समाजसेवी के.के. यादव ने कहा,
यह न सिर्फ व्यक्तिगत अपमान है, बल्कि पूरे यादव समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है। जब तक दोषियों को जेल में नहीं डाला जाएगा और पीड़ितों को न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा। यह अत्याचार सिर्फ मुकुट मणि या संत कुमार पर नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और धर्म पर भी हमला है।”
इस विरोध प्रदर्शन में लालजी यादव, सुनील यादव, संदीप यादव, ममता यादव, रामू यादव, रेखा देवी, बापू, अजीत कुमार, शीला, रामनारायण यादव, घनश्याम यादव, लवकुश यादव, वीरेंद्र यादव, चंद्रपाल यादव, महेश यादव, रमेश यादव, अंकित यादव, बृजेश यादव, ऋषभ यादव, विक्रांत सैनी, निहाल अहमद सिद्दीकी समेत बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग, युवा, महिलाएं और वरिष्ठजन शामिल हुए।
ज्ञापन प्राप्त करते हुए तहसीलदार आशुतोष उपाध्याय ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि वे यादव समाज की सभी मांगों को जिलाधिकारी और शासन स्तर पर यथाशीघ्र पहुंचाएंगे और उचित कार्रवाई सुनिश्चित कराने का प्रयास करेंगे।