रिपोर्ट : राहुल मौर्य
बाजपुर : 8 जुलाई- भारी वर्षा के चलते बाजपुर के जलमग्न क्षेत्रों का गदरपुर विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने भारी वर्षा के बीच ही स्थलीय निरीक्षण किया। पाण्डेय ने कहा कि भारी वर्षा से क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन को राहत व बचाव कार्यों के लिए हाई अलर्ट मोड पर रहने तथा जिन स्थानों पर बाढ़ और जलभराव की स्थिति है वहाँ से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के निर्देश दिए।
पाण्डेय ने अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावितों को राहत पहुँचाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बच्चों, महिलाएं एवं बुजुर्गों विशेषकर गर्भवतियों के रहने, खाने-पीने एवं दवाओं आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें। पाण्डेय ने कहा कि वह निरन्तर स्थानीय प्रशासन के सम्पर्क में है और हर परिस्थिति की माॅनीटरिंग कर रहे हैं। साथ में जिला पंचायत सदस्य हरजसपाल सिंह ‘हैरी’, दिनेशपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनादि मण्डल आदि मौजूद रहे।