विधायक सुरेश पासी ने किया ऊंचगाँव में अमृत सरोवर का लोकार्पण, बोले – ग्रामीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी योजना

Report By : राजीव ओझा
अमेठी जनपद के बाजार शुकुल विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत ऊंचगाँव न्याय पंचायत स्थित ग्राम सभा ऊंचगाँव में ग्रामीण विकास की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए अमृत सरोवर का भव्य लोकार्पण किया गया। यह सरोवर कुल 18 लाख 40 हजार 426 रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। रविवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय विधायक श्री सुरेश पासी एवं खंड विकास अधिकारी (बाजार शुकुल) श्रीमती अंजलि सरोज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर अमृत सरोवर का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के बाद दोनों अधिकारियों ने शतावर का पौधा रोपकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की भी शुरुआत की। इस अवसर पर ग्रामवासियों में भारी उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
अमृत सरोवर योजना – मोदी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुरेश पासी ने कहा कि अमृत सरोवर योजना केंद्र सरकार के सबसे महत्वपूर्ण ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है। यह योजना न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा देती है बल्कि ग्रामीण युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का भी एक सशक्त माध्यम बन रही है। उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे गांवों में एक नई व्यवस्था और आधुनिकता का समावेश हो रहा है।
विधायक ने सरोवर की भव्यता की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामवासियों को जल संचयन के साथ-साथ स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण से भी जुड़ने का अवसर मिलेगा।
गांवों में बढ़ रही है आधुनिकता की छाप
खंड विकास अधिकारी अंजलि सरोज ने बताया कि अमृत सरोवर केवल जलाशय नहीं है, बल्कि यह गांववासियों के लिए एक बहुउपयोगी स्थल है। अब गांव के लोग योग, व्यायाम, मॉर्निंग वॉक आदि के लिए एक सुंदर एवं शांत वातावरण में एकत्रित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण जीवन में नई ऊर्जा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने में सहायक होगी।
सरोवर की सुविधाएं – आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत सरोवर में रात्रि के समय उजाले की सुविधा के लिए आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही सरोवर के चारों तरफ पक्की सीढ़ियाँ, टहलने के लिए फुटपाथ, आरामदायक सिमेन्टेड बेंच और हरियाली से युक्त गार्डन विकसित किया गया है। यह स्थान अब ग्रामवासियों के लिए सामाजिक मेल-जोल, स्वास्थ्य जागरूकता और प्राकृतिक सौंदर्य का केंद्र बन चुका है।
विशिष्ट जनों की गरिमामयी उपस्थिति
इस कार्यक्रम में विधायक सुरेश पासी, खंड विकास अधिकारी अंजलि सरोज के अलावा शेर बहादुर (डीसी मनरेगा), ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश चौहान, ग्राम विकास अधिकारी अमित कुशवाहा, महेश चंद्र नगरहा, सुनील कुमार शुक्ला, कन्हैया शुक्ल, बद्री प्रसाद यादव, लईक अहमद, पवन कुमार मिश्रा, अवधेश कुमार मिश्रा, सूर्य प्रकाश मिश्र, राज प्रकाश यादव, जसीम अहमद, अवधेश कुमार पांडेय, शिव मंगल ओझा, राम गोपाल ओझा, राम सुमिरन यादव, अभिषेक चौहान, सतीश मिश्रा (प्रधान संघ अध्यक्ष), उमा कुमारी, सुरेश कुमार पासी, ऋषभ मिश्रा, विस्वकेत मिश्रा, दीपक कुमार कश्यप सहित दर्जनों सम्मानित जन उपस्थित रहे।
अमृत सरोवर का यह लोकार्पण समारोह न केवल ग्राम ऊंचगाँव के लिए, बल्कि सम्पूर्ण अमेठी जनपद के लिए एक प्रेरणास्रोत साबित हुआ है। यह पहल यह दर्शाती है कि सरकार की योजनाएं जब जमीन पर उतरती हैं, तो ग्रामीण विकास एक नया आयाम लेता है। ऐसे प्रयासों से ‘स्वच्छ भारत’, ‘हरित भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ का सपना शीघ्र ही साकार होता दिखाई दे रहा है।