सांसद सुदामा प्रसाद ने धोबहां में वशिष्ठ नारायण सिंह पथ व शाहपुर में शाहपुर-महुआंव रोड का किया शिलान्यास, बोले जिले के विकास के लिए सतत प्रयास जारी रहेगा

रिपोर्ट: तारकेश्वर प्रसाद
बिहार के आरा जिले में विकास कार्यों की गति को आगे बढ़ाते हुए आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने शुक्रवार को धोबहां गांव में वशिष्ठ नारायण सिंह पथ एवं शाहपुर में शाहपुर से महुआंव तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि यह सड़क निर्माण वर्षों से जनता की मांग रही थी, जिसे पूरा करने की दिशा में उन्होंने लगातार प्रयास किया।
कितना होगा खर्च और कहां बनेगा सड़क
जानकारी के मुताबिक धोबहां से सारशिवान तक वशिष्ठ नारायण सिंह पथ 5.7 किलोमीटर लंबा बनेगा, जिस पर लगभग 5 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत आएगी। वहीं शाहपुर से महुआंव तक 10.6 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा, जिसकी लागत 10 करोड़ 78 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता
सांसद सुदामा प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा —
“यह सड़क आम अवाम की चिर प्रतीक्षित मांग थी। विकास की ये कड़ी आगे भी जारी रहेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि कोई भी सड़क गड्ढा मुक्त हो और लोगों को बेहतर सुविधा मिले। जिले के विकास व जनता की आवाज को संसद तक पहुंचाने के लिए जीवनभर काम करता रहूंगा।”
शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक भी रहे मौजूद
शाहपुर के शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राहुल तिवारी भी मौजूद रहे। उन्होंने भी सड़क निर्माण को जनता के लिए बेहद जरूरी बताया।
दुःखद घटनाओं पर दी श्रद्धांजलि और सहायता का भरोसा
कार्यक्रम के बाद सांसद सुदामा प्रसाद शाहपुर प्रखंड के माले नेता हरेंद्र सिंह की पत्नी के निधन पर उनके गांव पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके साथ ही बेलवनियाँ गांव में कर्ज के दबाव के कारण जहरीला पदार्थ खाकर जान गंवाने वाले चार बच्चों के परिवार से भी मिले और ढांढस बंधाया। वहीं दुर्घटना में मृत झौवां गांव के राजकिशोर राम के परिजनों से भी मुलाकात कर प्रशासन से मुआवजा दिलाने की गारंटी दी।
उन्होंने कहा —
इन दुख की घड़ी में मैं और मेरी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। हरसंभव मदद की जाएगी
मौजूद रहे ये लोग
इस मौके पर माले राज्य कमिटी सदस्य विजय ओझा, अयोध्या सिंह, जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम, निजी सचिव सूरज कुमार, चंदन कुमार, किसान नेता हरेराम सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष मदन सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।