कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीयों को नगर रामलीला समिति ट्रस्ट ने दी श्रद्धांजलि

Report By : तारकेश्वर प्रसाद
आरा बिहार : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए भारतीय नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार को आरा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के जुबली हॉल में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगर रामलीला समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पहलगाम में जो हुआ वह केवल एक आतंकी हमला नहीं, बल्कि इंसानियत पर हमला था। उन्होंने कहा, “जो जिस भाषा को समझता है, उसे उसी भाषा में जवाब देना चाहिए। अब गांधीजी वाला युग नहीं है। अब समय आ गया है कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों को ऐसा जवाब दिया जाए जिसे वे कभी भूल न सकें।”
डॉ. अर्चना सिंह ने आगे कहा कि नरसंहार में मारे गए 28 लोग भारत के नागरिक थे, जिन्होंने देश के कानून का पालन किया, टैक्स दिया, और देश के विकास में योगदान दिया। ऐसे निर्दोष नागरिकों की हत्या न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि यह देश की एकता और अखंडता पर भी सीधा हमला है। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह इस हमले का सख्त और निर्णायक जवाब दे।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शंभू चौरसिया ने किया। उन्होंने कहा, “आज पूरे भारतवर्ष में शोक की लहर है। यह हमला सिर्फ किसी एक धर्म या जाति पर नहीं, पूरे देश पर हुआ है। सबसे दुखद बात यह रही कि इस बार धर्म पूछ कर और चिन्हित करके लोगों को मारा गया। यह बहुत ही गंभीर और खतरनाक संकेत है। सरकार को इसका करारा जवाब देना चाहिए।”
इस अवसर पर नगर रामलीला समिति ट्रस्ट के सचिव विष्णु शंकर, कोषाध्यक्ष कर्नल राणा प्रताप सिंह, ट्रस्टी रामकुमार सिंह, डॉ. कुमार द्विजेंद्र, डॉ. कृष्ण कुमार, रेणू पांडेय, राधा कुमारी, अखिलेश्वर प्रसाद समेत समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक सुर में सरकार से अपील की कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाए।
सभा के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवारों को इस कठिन समय में संबल व सहनशक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।