Wednesday , January 22 2025
Breaking News

इटावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव आज सदर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य के समर्थन में जनसभा की

इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव आज सदर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य के समर्थन में जनसभा की। बसरेहर के बुलकीपुरा सहित 5 अन्य ग्रमीण इलाकों में जनसभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें उन्होंने साइकिल निशान का वोट देकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।

वहीं पश्चिम यूपी में प्रथम चरण में आज हो रहे मतदान को लेकर रामगोपाल यादव ने कहा, वहां कोई चुनाव ही नहीं लग रहा है। गठबंधन के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत रहे हैं। अधिकारी भी कह रहे हैं कि जिंदगी में हमने कभी ऐसा वोट पड़ता नहीं देखा।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की। रामगोपाल यादव ने कहा, पश्चिम में हो रही वोटिंग को लेकर रामगोपाल ने कहा, वहां सपा-लोकदल गठबंधन के प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीतकर आ रहे हैं।

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *