Sunday , March 26 2023
Breaking News

कासगंज* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज कासगंज दौरा,

 

*,कासगंज*

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज कासगंज दौरा,

जनपद कासगंज की 101 विधानसभा अमापुर के सहावर कस्बे में दोपहर 1 बजे आएंगे पूर्व सीएम,

सहावर में कासगंज जनपद की तीनों विधानसभाओं के प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभा,

कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र,

सपा कार्यकर्ताओं में पूर्व सीएम के आगमन को लेकर उल्लास,

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आगमन को लेकर जिला प्रशासन व सपा कार्यकर्ताओं ने की पूरी तैयारियां ,

सहावर स्थित गांव फरोली के पास मैदान में करेंगे जनसभा को संबोधित।

उसके बाद कासगंज से 1.45 PM पर जनपद एटा के लिए होंगे रवाना।