गाजीपुर के नवागत जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कार्यभार संभाला

Report By : आसिफ अंसारी
गाजीपुर : जनपद गाजीपुर में नवागत जिलाधिकारी के रूप में अविनाश कुमार ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। सोमवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में डबल लॉक में रखे अभिलेखों पर हस्ताक्षर कर औपचारिक रूप से जिलाधिकारी गाजीपुर का पदभार संभाला। कार्यभार ग्रहण के समय मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी और वरिष्ठ कोषाधिकारी उमेश कुमार उपाध्याय भी उपस्थित रहे।
अविनाश कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2013 बैच के अधिकारी हैं। इससे पहले वे झांसी, बाराबंकी और हरदोई जनपद में जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अतिरिक्त वे विभिन्न जनपदों में अन्य प्रशासनिक पदों पर भी कार्य कर चुके हैं। गाजीपुर में कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिले के समस्त अधिकारियों से परिचयात्मक बैठक की। बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई थी जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की नीतियों और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का जमीनी स्तर पर पूरी तरह से क्रियान्वयन करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण भी उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की अपेक्षा की गई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और प्रभावशीलता होनी चाहिए ताकि आम जनता को योजनाओं का लाभ बिना किसी कठिनाई के प्राप्त हो सके।
कार्यभार ग्रहण के बाद नवागत जिलाधिकारी ने जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। परिचयात्मक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है और जनपद के विकास कार्यों की निगरानी तथा योजनाओं के सही क्रियान्वयन में मीडिया की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि मीडिया से उन्हें अपेक्षा है कि वे विकास कार्यों में रचनात्मक सहयोग करें और यदि कहीं कोई खामियां नजर आएं तो उनके संज्ञान में अवश्य लाएं ताकि उनका समय से निस्तारण किया जा सके।
प्रेस वार्ता में जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार सहित सभी मीडिया बंधु उपस्थित रहे। मीडिया प्रतिनिधियों ने नवागत जिलाधिकारी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएँ दीं। जिलाधिकारी ने सभी को धन्यवाद दिया और भरोसा दिलाया कि वे जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे।