Friday , November 8 2024
Breaking News

इटावा- गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी होगा पतंग प्रतियोगिता का आयोजन

*रविवार को द्वितीय पतंग महोत्सव का आयोजन

*इटावा- गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पतंग प्रतियोगिता का आयोजन जेएसकेजी पॉलिटेक्निक व अर्चना चौधरी पीटीआई बसरेहर के संयोजन में होने जा रहा है।*

*यह जानकारी देते हुए नमिता तिवारी व अर्चना चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि दिनांक 6 फरवरी दिन रविवार को इटावा स्टेडियम में बालक,बालिकाओं व महिलाओं में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।*

*उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में सहभागिता करने के लिए आप सभी अपना रजिस्ट्रेशन स्टेडियम में रविवार को या जेएसकेजी पॉलिटेक्निक कॉलेज इटावा में आकर करा सकते हैं।*

*बालकों का समय प्रातः 11 बजे से 12 बजे आयु सीमा 7 साल से 15 साल तक।*

*बालिकाओं व महिलाओं का समय प्रातः 12 बजे से प्रारंभ होगा।समय का ध्यान रखे।*

*प्रथम,द्वितीय व तृतीय सहित सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *