अतिक्रमण मुक्त करने के सरकार के तुग़लकी फरमान के खिलाफ ज़िलाधिकारी, भोजपुर के समक्ष भाकपा माले के नेतृत्व में हुआ एकदिवसीय धरना

रिपोर्ट: तारकेश्वर प्रसाद आरा बिहार
बिहार के भोजपुर जिले के आरा में अतिक्रमण मुक्त करने के सरकार के तुग़लकी फरमान के खिलाफ ज़िलाधिकारी, भोजपुर के समक्ष भाकपा माले के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया! वही पूर्व विधायक मनोज मंज़िल ने कहा कि कोईलवर नगर पंचायत के गरीबों को अतिक्रमण के नाम पर जमीन खाली करने तुगलकी फरमान रेलवे विभाग द्वारा जारी किया गया है जिसमें सैकड़ों लोगों को के भविष्य संकट में पड़ गई है यहां तक कि कई अपने रैयती जमीन में बसे लोगों को भी नोटिस जारी कर दिया है ।
सभी भूमिहीन गरीबों को वैकल्पिक व्यवस्था करने सहित 5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान की मांग को लेकर भाकपा माले के नेतृत्व में जिलाधिकारी के समक्ष एकदिवसिय धरना किया जा रहा है जिसमें किन्नर समुदाय ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है ,सैकड़ों महिला पुरुष नौजवान शामिल हैं । जब तक हमें पूर्ण आश्वासन नहीं मिल जाता ये धरना जारी रहेगा ,कोई वार्ता नहीं करने आया तो हमलोग सड़क जाम करेंगे एवं जिलाधिकारी का घेराव करेंगे।
खुशबू किन्नर ने कहा कि हमलोग 20 साल से ज्यादा समय से कोईलवर में रेलवे की ज़मीन पर जोकि सोन नदी के किनारे स्थित है बसे हुए हैं, हमलोगों हमेशा से भेदभाव के शिकार रहे हैं,हमलोगों का घर उजड जाएगा तो हम कहाँ जाएंगे । सरकार हमारे लिए 5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान की व्यवस्था करे, हमलोगों का नाम वोटरलिस्ट में जोड़े,हमारा आधार कार्ड बनाया जाए,हम कागज कहाँ से लाएं,क्या हमें इस देश मे रहने का अधिकार नहीं है । चाहे सरकार हमलोगों पर बुलडोजर चला दे लेकिन हमलोग अपने मकान को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये तोड़ने नहीं देंगे । मंजू किन्नर,प्रिया किन्नर, खुशबू किन्नर,कल्पना किन्नर और शिला किन्नर ने धरने को किया संबोधित।
करीब 5 घंटे के धरने के बाद एसडीएम भोजपुर ने की वार्ता और आश्वस्त किया कि किसी का घर नहीं टूटेगा और ना ही जमीन खाली करायी जाएगी, सभी को जमीन उपलब्ध कराकर आवास योजना के तहत मकान बनवाया जाएगा ।
धरने में भाकपा माले केंद्रीय कमिटी सदस्य सह अगिआंव के पुर्व विधायक कॉमरेड मनोज मंजिल बड़हरा विधानसभा प्रभारी नंद कुमार, कोईलवर प्रखंड सचिव विष्णु ठाकुर, जिला कमिटी सदस्य विशाल कुमार,संजय चौधरी, सुरेंद्र साह, खुशबू किन्नर, अंजु किन्नर, मंजू किन्नर,प्रिया किन्नर,कल्पना किन्नर, शिला किन्नर,कमलेश कुमार, अजीत सिंह भागीरथ मांझी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।