Wednesday , October 9 2024
Breaking News

इटावा महा शिवरात्रि पर गंगाजल लाने वाला को स्टाल लगाकर युवा करा रहे है जलपान

*महाशिवरात्रि के पावन पर्व के चलते फर्रुखाबाद के श्रृंगीरामपुर गंगा घाट से कांवड से गंगाजल भरकर पैदल मध्यप्रदेश के गांवों को जाने बाले काबरियों का लखना बाईपास तिराहे पर युवाओं की टीम ने स्टाल लगाकर थके हारे कावंरियों को जलपान स्टाल लगाया गया। इस मौके पर समाजसेवी सभासद शिवकुमार सिंह चौहान व युवा अभिमन्यु सिंह चौहान, अश्वनी प्रताप सिंह,विनययादव सम्मी एडवोकेट, अमन सोनी,सौरभ सिंह चौहान,अमन शिवहरे,अभय चतुर्वेदी, विशाल सोनी,अमन पाठक हैप्पी,हिमांशु राठौर, बिशाल चतुर्वेदी, शिवम पाल,आशीष सेंगर,प्रिंस जैन,ऋषभ जैन के द्वारा फलाहार,पेठा,तले आलू,चाय का स्टाल लगाकर फर्रुखाबाद स्थित श्रृंगीरामपुर गंगाघाट से जलभरकर पैदल मध्यप्रदेश के लिए निकल रहे काबंरियों को फलाहार कराया गया। व आराम करने के लिए लेटने बैठने की व्यवस्था की गयी

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *