भरथना
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर महावीर नगर भरथना स्थित विक्टर इंटर कॉलेज में छात्र एवं छात्राओं ने आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक रोहन सिंह , डायरेक्टर इंदू सिंह व प्रधानाचार्य अल्पना केसरवानी ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित करके किया बच्चों ने विभिन्न वर्किंग मॉडल बनाकर दर्शकों को दिखाया एवं उसके बारे में बताया विभिन्न वर्किंग मॉडलों में इलेक्ट्रिक एयर कूलर कक्षा 6 के छात्रों द्वारा इकोसिस्टम कक्षा 5 के छात्रों द्वारा लाइट हाउस, सलाद कटर कक्षा 7 के छात्रों द्वारा ,मिसाइल का वर्किंग मॉडल कक्षा 8 के छात्रों द्वारा कार लिफ्ट तथा ऐसे ही अनेक मॉडल दर्शकों द्वारा सराहे गए।
प्रतियोगिता में तेजस्वी यादव, सोनू श्रेष्ठ,अतुल, आयुष, सलोनी, प्रियांशु, ओम त्यागी आदि छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य अल्पना केशरवानी ने बताया कि ऐसे आयोजनों द्वारा बच्चों में छिपी प्रतिभा को पहचाना व निखारा जा सकता है विक्टर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन रोहन सिंह ने बताया कि भारत रत्न ,नोबेल पुरस्कार विजेता सर सी वी रमन के विज्ञान के क्षेत्र में प्रकाश के प्रकीर्णन पर किए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, सभी छात्रों को ऐसे वैज्ञानिकों से प्रेरणा लेनी चाहिए .
इस अवसर पर ट्रस्टी रजत सिंह वरिष्ठ शिक्षक महेंद्र सिंह, उषा शुक्ला, आरती, अनीता, शालिनी, यामिनी, पलक, निशा आदि ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।