Wednesday , December 11 2024
Breaking News

औरैया,मंगलवार को अटल आश्रय गृह में माननीय जिलाधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा के कर कमलों से देवकली फूड बैंक का शुभारंभ किया

औरैया,मंगलवार को अटल आश्रय गृह में माननीय जिलाधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा के कर कमलों से देवकली फूड बैंक का शुभारंभ किया

औरैया,मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की उन्होंने कहा शहर में बेसहारा और अचानक आय जरूरतमंदों के लिए अब तक रेन बसेरे की कोई व्यवस्था नहीं थी इस पहल से लोगों को सुविधा मिलेगी इसके लिए संचालन का दायित्व ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान को सौंपा गया इस अवसर पर कार्यक्रम में आए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा जी ने कहा कि यह औरैया के लिए उपलब्धि है असहाय निरक्षित लोगों को सोने के लिए व्यवस्था व भोजन प्राप्त होगा कार्यक्रम के अंतर्गत अटल आश्रय गृह में पधारे तमाम बेसहारा निराश्रित लोगों को भोजन खिला कर कार्यक्रम संपन्न कराया गया इसमें प्रमुख रूप से संस्था सचिव राजवर्धन शुक्ला, आनंद नाथ गुप्ता , अजय अंजाम राष्ट्रीय कवि, छैया त्रिपाठी ,मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी न्यायिक, नगर पालिका अधिकारी , परियोजना अधिकारी डूडा सहित सभी अधिकारी उपस्थित हुए तथा फूड बैंक का संचालन महाकालेश्वर देवकली व मंगला काली देवस्थान एवं गोवंश संवर्धन संरक्षण/ट्रस्ट औरैया तथा सहयोगी ट्रस्ट/ संस्था शिव स्तुति चैरिटेबल ट्रस्ट अभ्युदया चैरिटेबल ट्रस्ट एक विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा किया जाएगा।
इससे पहले कार्यक्रम में शुभारंभ सरस्वती वंदना नृत्य के साथ आस्था एवं अंशिका द्वारा किया गया जिसे देख कर के वहां के सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गए।
ए, के,सिंह संवाददाता

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *