औरैया,मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया औरैया,औरैया जनपद में वाहनों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर फ्लेक्सी व स्टीकर लगाये गए

औरैया,मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया
औरैया,औरैया जनपद में वाहनों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर फ्लेक्सी व स्टीकर लगाये गए
20 फरवरी मतदान दिवस पर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की गई एक विचित्र पहल सेवा समिति औरैया द्वारा आज दिनांक 13 फरवरी 2022 दिन रविवार को प्रातः 9 बजे सुभाष चौक, औरैया पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, समिति के सदस्यों ने *”वोट डालने चलो रे साथी-लोकतंत्र के बनो बराती”, “वोट हमारा है अधिकार-करो नहीं इसको वेकार”* आदि स्लोगनो के माध्यम से शहर के लोगों को जागरूक करते हुए आगामी 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की, जागरूकता अभियान के अंतर्गत व्यापारिक प्रतिष्ठानों, रिहायशी इमारतों व भवनों में फ्लेक्सी व स्टीकर चस्पा किए गए जबकि रोडवेज की बसों, ट्रैक्टरों, ऑटो, ई-रिक्शा, दुपहिया व चौपहिया वाहनों को रोक-रोक कर उनमें फ्लेक्सी व स्टीकर चिपकाए गये, अभियान में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि मतदान ही लोकतंत्र का भविष्य तय करता है, इसलिए देश के प्रत्येक नागरिक को अपना वोट डालना चाहिए और इस महापर्व पर लोकतंत्र का हिस्सा वनकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, गौरतलब है कि मतदान प्रतिशत कम रहने से योग्य प्रतिनिधि का चुनाव नहीं हो पाता है, जबकि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश के विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जोर-शोर से चलाया जा रहा है, ताकि हर मतदाता जागरूक व जिम्मेदार बनें, समिति के संस्थापक ने बताया कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदान के महत्व से बेखबर आम लोगों को लोकतंत्र में उनकी भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है, आयोजन के समापन पर फल आढ़ती गौरव पोरवाल व सौरभ गुप्ता ने बैकुंठ रथ (शव यात्रा वाहन) की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की उसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मतदान करने की शपथ ली, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी शेखर गुप्ता, होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. ओमवीर सिंह, तेज बहादुर वर्मा, मनीष पुरवार (हीरु), सभासद छैया त्रिपाठी, राकेश गुप्ता बैंक वाले, सभासद पंकज मिश्रा, आदित्य पोरवाल, आनन्द गुप्ता (डाबर), रानू पोरवाल, हरमिंदर सिंह कोहली, कपिल गुप्ता, संजय अग्रवाल, अखिलेश पोरवाल, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, डॉ. मिथुन मिश्रा, जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष शिक्षक शिवम गुप्ता, मानसी गुप्ता, अजय पोरवाल, अर्पित गुप्ता, मोहित लक्षकार, आदित्य लक्षकार, अनिल पोरवाल आदि आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।
ए, के,सिंह संवाददाता औरैया