Saturday , May 18 2024
Breaking News

औरैया,एनटीपीसी में संचालित केन्द्रीय विद्यालय को चालू किये जाने को लेकर अभिभावकों ने डीएम औरैया को सौंपा ज्ञापन*

*औरैया,एनटीपीसी में संचालित केन्द्रीय विद्यालय को चालू किये जाने को लेकर अभिभावकों ने डीएम औरैया को सौंपा ज्ञापन*

*दिबियापुर,औरैया।*
एनटीपीसी में संचालित केन्द्रीय विद्यालय को चालू किये जाने की एक बार फिर से आवाज उठने लगी है । अभिभावकों का आरोप है कि पूरे देश में संचालित केन्द्रीय विद्यालय में बच्चों के प्रवेश हो रहे हैं लेकिन दिबियापुर से सटे एनटीपीसी में संचालित केन्द्रीय विद्यालय में बच्चों को प्रवेश नहीं दिये जा रहे हैं।
इसको लेकर बुधवार को करीब दर्जन से अधिक अभिभावको ने जिला मुख्यालय ककोर पहुंचकर जिलाधिकारी औरैया सुनील कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अभिभावकों ने बताया कि पिछले दो साल से एनटीपीसी कैंपस में स्थित जिला के एकमात्र केंद्रीय विद्यालय को बंद करने की बातें हो रही थी। इसी क्रम में सत्र 2021-22 में कक्षा 1 में प्रवेश नहीं लिया गया था जिसकी वजह से हमारे पाल्य केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश से वंचित रह गए। इस वर्ष भी विद्यालय से संपर्क करने पर सकारात्मक उत्तर नहीं मिल रहा है और कक्षा 1 और 2 में एनटीपीसी द्वारा प्रवेश के लिए मना किया जा रहा है। इसका प्रमाण ये है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल पर केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी दिबियापुर का नाम नहीं है, पोर्टल पर विद्यालय का नाम न होने का मतलब ये है कि पाल्यों प्रवेश नहीं लिया जायेगा। इसकी वजह से क्षेत्र की जनता बहुत परेशान है तथा जनता में काफी रोष हैं। फरवरी 2021 में इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया तथा राज्य सभा सांसद गीता शाक्य द्वारा लोकसभा तथा राज्य सभा में यह मुद्दा उठाया था तथा विद्यालय को विधिवत चलाने का अनुरोध किया था जिससे क्षेत्र की जनता को आश्वासन मिला था कि विद्यालय विधिवत चलेगा और पाल्यों का शिक्षण कार्य सही से होगा और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता रहेगा। परंतु इसके बावजूद विद्यालय में छात्रों का प्रवेश रोक कर विद्यालय बंद किया जा रहा है । उन्होंने जिलाधिकारी से केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी दिबियापुर में प्रवेश प्रकिया जल्द प्रारंभ कराई जाने की मांग की , जिससे हमारे पाल्यों के भविष्य को लेकर चिंता दूर हो सके। ज्ञापन देने वालो में रामूसिंह पूर्व प्रधान,अभिषेक चतुर्वेदी
सरोज चौधरी, प्रवीण कुमार कठेरिया हरी कृष्ण आर्य ,संदीप कुमार,प्रमोद राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद