थाना पीजीआई में होली और जुम्मे की नमाज को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित

Report By : स्पेशल डेस्क
लखनऊ : होली के त्योहार और जुम्मे की नमाज को लेकर थाना पीजीआई में एक पीस कमेटी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता थाना इंचार्ज धीरेंद्र सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में एसीपी अभय प्रताप मौजूद रहे। बैठक में क्षेत्र के व्यापारी बंधु, प्रतिष्ठित नागरिक, पार्षदगण और स्थानीय लोग शामिल हुए।
बैठक में होली और जुम्मे की नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम दिशा-निर्देश दिए गए। थाना प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को त्योहार के दिन वाहन न दें। यदि कोई तीन सवारी, नशे की हालत में या लापरवाही से वाहन चलाते हुए पाया जाता है, तो उसकी गाड़ी जब्त कर ली जाएगी और परिवारजनों को बुलाकर ही वापस दी जाएगी।
थाना प्रशासन ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की कि होली और जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं।

व्यापारी संगठन और गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस बैठक में उतरेटिया उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना, संरक्षक सत्येंद्र सिंह, वरिष्ठ महामंत्री श्याम साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह, उपाध्यक्ष मेहताब, संगठन मंत्री पिंटू कश्यप, दिगंबर वडवाल, मीडिया प्रभारी अरुण श्रीवास्तव सहित व्यापार मंडल के कई पदाधिकारी और व्यापारी वर्ग मौजूद रहे।
इसके अलावा तेलीबाग व्यापार मंडल अध्यक्ष पतंजलि यादव, सनत गुप्ता और पार्षद पति सुनील रावत भी बैठक में शामिल हुए।
एसीपी को किया गया सम्मानित
बैठक के दौरान उतरेटिया उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सक्सेना एवं उनकी टीम ने एसीपी अभय प्रताप को सम्मानित किया। उन्हें फटका पहनाया गया और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की व्यापार पत्रिका भेंट की गई।
शांति और सुरक्षा को प्राथमिकता
बैठक के अंत में पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे होली के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और त्योहार को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और गश्त बढ़ाने की भी घोषणा की गई।