लेखपाल की मनमानी के खिलाफ 9 महीने की संघर्ष के बाद बादाम सिंह ने एसडीएम से मांगी न्याय
पीलीभीत, उत्तर प्रदेश : बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नागीपुर अखोला निवासी बादाम सिंह ने न्याय पाने के लिए एक अनोखा कदम उठाया। 9 महीने तक दर-दर की ठोकरें खाने के बाद, वह कटोरा लेकर तहसील परिसर पहुंचे और एसडीएम के समक्ष न्याय की गुहार लगाई।
बादाम सिंह का कहना है कि लेखपाल ललित मोहन ने उनके 3 बीघा खेती को देखते हुए उनका इनकम सर्टिफिकेट गलत तरीके से 51,000 रुपये की वार्षिक आय दिखा दिया। इससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका।
बादाम सिंह ने बताया, “मैं 9 महीने से न्याय की तलाश में भटक रहा हूँ। अब मैं कटोरा लेकर एसडीएम के पास पहुंचा हूँ। अगर मुझे न्याय नहीं मिला, तो मैं दिल्ली जाने को भी तैयार हूँ।”
वहीं, ग्राम के अन्य ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास 3 एकड़ जमीन होने पर भी उन्हें 46,000 रुपये का आय सर्टिफिकेट जारी किया गया, जो लेखपाल की मनमानी को दर्शाता है।
इस मामले में, बादाम सिंह ने प्रशासन से न्याय की अपेक्षा की है और यह मामला स्थानीय मीडिया में भी सुर्खियां बटोर रहा है।