Friday , July 26 2024
Breaking News

औरैया,वत्स कार्यक्रम के जरिये अनिवार्य मतदान करने की दिलाई शपथ

*औरैया,वत्स कार्यक्रम के जरिये अनिवार्य मतदान करने की दिलाई शपथ*

*साइंस शो के जरिये शिक्षा के साथ- साथ जागरूकता का हो रहा विकास*

*साइंस शो के जरिये मतदाताओं को जागरूक करते शिक्षक*

*फफूंद(औरैया)।* आगामी 20 फरवरी को जनपद में अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रशासन अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। कई तरीकों को अपनाया जा रहा है ताकि वोटर घर से निकलकर मतदान के लिए जा सके। मतदाता जागरूकता के लिए अपनाए जा रहे कार्यक्रमों में वत्स कार्यक्रम इन दिनों कौतूहल का केंद्र बना हुआ है। उक्त कार्यक्रम के जरिये मतदाता न केवल मतदान करने का पक्का वादा कर रहे हैं बल्कि मतदान से संबंधित विभिन्न भ्रांतियों के बारे में भी जागरूक हो रहे है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदनाराम इकबाल यादव के निर्देशन में स्वीप आइकन मनीष कुमार के मार्गदर्शन में यूपीएस गोहना के विज्ञान शिक्षक सुभाष रंजन द्विवेदी और यूपीस सहार के शिक्षक विक्रांत पोरवाल द्वारा प्राथमिक विद्यालय देवरपुर परिसर में साइंस शो के जरिए अभिनव पहल वत्स (वोटर्स अवेयरनेस थ्रो साइंस शोज) कार्यक्रम के तहत लोगों को 20 फरवरी को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। गया। विज्ञान के प्रयोगों में प्लास्टिक बोतल में चावल भर उसे चाकू से उठा कर बनाए गए नजरौटा से नज़र उतारने की गतिविधि करके दिखाई और उसके जरिए बताया कि 5 मिनट मे नजर उतारने वाले ढोंगी बाबाओं से और 5 साल तक नजर चुराने वाले नेताओं से बचें और 20 फरवरी को मतदान अवश्य करें। इसी प्रकार से गिलास में पेपर कप बजन गप, सिक्का डालना, लालची भूत जैसी अनेकों गतिविधियां करके लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। वहीं साँप सीढ़ी के माध्यम से वैज्ञानिक ढंग से मतदान के लिए आवश्यक अन्य चीजों के लिए भी जागरूक किया गया। इस दौरान बताया गया कि नियमों की अनदेखी पर सांप काटेगा, मतदान में गड़बड़ी की आशंका पर नियंत्रण कक्ष, सी-विजिल एप पर सूचना देने पर सीढ़ियां चढ़ने का मौका मिलेगा। इस अवसर शिक्षक सुभाष रंजन दुबे द्वारा ग्रामीणों को बिना किसी लोभ, लालच भय के लोकतंत्र के महापर्व में आगामी 20 फरवरी को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई गई। वहीं ग्रामीणों ने बिना किसी लालच के अनिवार्य रूप से मतदान करने का वादा किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपाल स्वरूप मिश्रा, सहायक अध्यापक अलका सिंह, शिक्षा मित्र पुष्पा देवी, मीना देवी सहित लगभग दो दर्जन से अधिक ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

Karmakshetra TV अब Google News पर भी !